Sunday, May 22, 2011

अथर्ववेद का उपवेद आयुर्वेद !

अथर्ववेद का उपवेद  आयुर्वेद !

त्रिदोष,त्रिगुण पंचमहाभूत का मेल !!
द्रव्य ,गुण ,कर्म ..समवाय का मेल !
समझो तो है सिद्धांत, वरना है सब घालमेल !!
दोषों की अंशांश कल्पना !
अबूझ के लिए एक कल्पना !!
नाडी परीक्षा,प्रकृति विचार !
सद्वृत्त पालन  है आधार !!
वाग्भट ,चरक ,सुश्रुत के कथन !
हैं ये आप्त पुरुषों के वचन !! 
समझो तो हैं ये आप्त  वचन !
वरना हैं  सिर्फ कोरे वचन !!
प्रायोगिकता,मौलिकता से परिपूर्ण !
रस,गुण,वीर्य..प्रभाव का सिद्धांत !!
समझ आये तो गुणी विद्वान् !
ना समझे तो मूर्ख महान !!
शोधन,शमन का चिकित्सा सिद्धांत !
है स्वयं में एक  वृहद् विज्ञान !!
पर कैसे समझे आधुनिक विज्ञान ?

..................................................

No comments:

Post a Comment