Thursday, June 30, 2011

जीने की अभिलाषा !


है जीने की अभिलाषा !
हर एक की अभिलाषा !
है जीने की अभिलाषा !
योगी,स्वामी,भोगी,ढोंगी !
सब की एक अभिलाषा !
है जीने की अभिलाषा !
ना होती अभिलाषा ! 
जीवन का विज्ञान ना होता !
संपूर्ण स्वास्थ्य का सिद्धांत न होता !
आयुर्वेद महान ना होता !
हर जीवन की एक अभिलाषा !
है जीने की अभिलाषा !
पर कैसी हो अभिलाषा ?
सुखकर जीवन की अभिलाषा !
या दुःखकर मौत की अभिलाषा !
या बस जीने की अभिलाषा .......!

No comments:

Post a Comment